चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा प्रतिनिधि। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शहर के सुरही मुहल्ला निवासी उत्तम यादव का रविवार को अंतिम संस्कार हेरूघाट श्मशानघाट में कर दिया गया। मालुम हो कि शनिवार को बगरा जबरा रोड में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में उत्तम यादव घायल हो गया था। घायलावस्था में उसे सदर अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पाते ही पूरा शहर उत्तम यादव को देखने के लिये सदर अस्पताल में भीड़ उमड़ गयी थी। देर रात उत्तम का पोस्मार्टम सुबह करीब 9 बजे उसके शव को परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने दोपहर करीब 12 बजे उसका अंतिम संस्कार हेरू नदी स्थित श्मशान घाट में कर दिया। मृतक उत्तम यादव का परिवार बेहद साधारण है। उसके पिता कन्हैया यादव एक व्यवसायिक घर नौकरी करते हैं, जबकि मां जमनिया देवी घर-घर जाकर दूध बेचती है। परिवार मे...