महोबा, दिसम्बर 26 -- पुलिस ने एसओजी के साथ संयुक्त अभियान में 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। बदमाश धरौन गोशाला के पास पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले भर में पुलिस के द्वारा वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की खास सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित घनश्याम उर्फ घंसू पाल के धरौन जंगल में छिपे होने की जानकारी मिली। एसओजी टीम के साथ पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। पुलिस टीम ने गोशाला के पास पहुंचकर जब घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंका। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस टीम ...