मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- खतौली-बसी मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिस पर लूट व चोरी आदि के एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस खतौली रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान खतौली की ओर से आ रहे एक सामान ढोने वाले टैम्पू को पुलिस ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया, तो टैम्पू को चालक ने बसी रोड की ओर मुड़ लिया और पुलिस पर फायरिंग कर ईख के खेत में घुस गया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में रहीश पुत्र सईद निवासी धोबियों वाली गली कस्बा बुढ़ाना पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके कब्जे से चोरी में उपयोग किया गया टेम्पू व अवैध असलाह बरामद हुआ है। जिस पर लूट व चोरी आदि के एक दर्जन मुक...