शामली, दिसम्बर 21 -- शहर कोतवाली पुलिस ने गोकशी की घटना में वांछित दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान की गई फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस तथा एक बाइक बरामद करते हुए मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया। गत 20 दिसंबर 2025 को शहर के कैराना रोड के पास थ्री व्हीलर में प्रतिबंधित पशु मांस के साथ गौतस्कर राजेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने गोवध अधिनियम के अंतर्गत राजेंद्र सहित अन्य अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने चलाये चेकिंग अभियान में देर रात्रि फरार अभियुक्त शरीफ पुत्र मुस्तकीम निवासी हाजीपुरा नाला पटरी तथा साहिल पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला पंसारियान को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया। प...