बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- कोतवाली देहात और थाना गुलावठी पुलिस ने शनिवार देर रात एक मुठभेड़ में मेरठ के 50 हजार के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान मृतक बदमाश का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में हाथ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली में विभिन्न स्थानों में लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर के 47 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, जिन्दा कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड पर गांव जसनावली के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। उस...