मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- शहर कोतवाली व नई मंडी कोतवाली पुलिस की गोकशों के साथ अलग अलग दो मुठभेड हो गयी। पुलिस मुठभेड के दौरान 15 हजार का इनामी समेत दो गोकश गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार दोनो गोकशों पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों से पुलिस ने दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। शनिवार देर शाम शहर कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि गौकशी व पुलिस मुठभेड में वांछित चल रहा आरोपी चरथावल रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोकश मुन्ना उर्फ मुरसलीम निवासी मोहल्ला शेखजादगान थाना चरथावल पुलिस...