गोरखपुर, जनवरी 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलघाट इलाके में बुधवार की देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर, दो खोखा कारतूस 7.65 एमएम, एक खोखा कारतूस 9 एमएम, मोबाइल, मोटरसाइकिल और हेलमेट बरामद किया गया है। आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। हालांकि आरोपी को पकड़ने के दौरान एक दरोगा और एक सिपाही को हल्की चोट आई है। उप निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि 7/8 जनवरी की रात पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के एकौना अंडरपास के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगा। सर्विस रोड पर फिसलकर गिरने के बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सू...