गाजीपुर, अक्टूबर 28 -- भांवरकोल। भांवरकोल पुलिस ने अंतर्जनपदीय गौ तस्करी गिरोह के एक सदस्य को रविवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोतस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। उसका इलाज कराने के लिए सीएचसी गोड़उर भेजा गया। आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस सहित चार जिंदा गोवंश के साथ बोलेरो मैक्सी ट्रक भी बरामद किया गया। सीओ भांवरकोल सुधाकर पांडेय ने बताया कि थाना भांवरकोल प्रभारी संतोष कुमार राय पुलिस टीम के साथ बलिया बॉर्डर पर रात में संदिग्ध वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो मैक्सी ट्रक में गोतस्कर गोवंश को भरकर बिहार की ओर ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल ग्राम सभा रसूलपुर के पास घेराबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग अभियान की रफ्तार को बढ़ा दिया। इसी दौरान बोलरे मैक्सी ट्रक आते हुए देख...