बिजनौर, सितम्बर 21 -- ग्राम करमसखेड़ी से सरवनपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ मे दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों 14 सितंबर को आदित्य हॉस्पिटल के निकट गोकशी के आरोपी हैं। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर निरीक्षक अपराध योगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक नकुल शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम करमसखेडी से सरवनपुर नहर के पास पहुंचे और चेकिंग शुरू की। बताया गया कि तभी बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उक्त बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में जबाबी फायरिंग की जिसमें दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनो को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों ने अपना नाम ख...