बुलंदशहर, जून 6 -- मुठभेड़ में दिल्ली का शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व चोरी किया गया एसीएम बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नईम उर्फ चिकना पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बुलन्द मस्जिद थाना शास्त्री पार्क नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस फकाना नहर के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम सनौटा की तरफ भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। तभी बदमाश ने पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार ...