गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। थावे दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के सोने के मुकुट, हार, छतरी समेत अन्य आभूषणों की चोरी का एक आरोपित शनिवार को थावे थाने रिखई टोला के समीप पुलिस से मुठभेड़ में जख्मी हो गया। गोली उसके बाएं पैर में लगी। जख्मी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी अनवर अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र इजमामुल आलम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह विगत कई महीनों से भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में अपनी प्रेमिका के साथ किराये के मकान में रह रहा था। शनिवार की सुबह एसआईटी को सूचना मिली कि आरोपी थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला गांव के आसपास मौजूद है। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम सत्यापन और छापेमारी के लिए म...