रुद्रपुर, जुलाई 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। इंदिरा चौक पर गश्त पर निकले दरोगा के साथ बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देकर फरार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे, दो खाली कारतूस, एक रामपुरी चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद की मदद से रिशु श्रीवास्तव पुत्र शिवसागर श्रीवास्तव निवासी हरदोई, यूपी वर्तमान में पंतनगर, खुशनूद पुत्र मकसूद अंसारी निवासी गदरपुर और वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की पुत्र तेतर साहनी निवासी दरियानगर के रूप में हुई है। गुरुवार की रात एसआई चन्दन सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान कार सवार युवकों ने पुलिस की गाड़ी को ओवर टेक करते हुए गाली-गलौज की और तमंच...