बिजनौर, अगस्त 30 -- शेरकोट थाना क्षेत्र में गौकशी के इरादे से अपने साथी की तलाश में खड़े एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि गिरफ्तार आरोपी 18 अगस्त की रात हुई पुलिस मुठभेड़ में चकमा देकर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात्रि वह पुलिस बल के साथ गांव नूरपुर छिपरी मार्ग पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले जिन लोगों ने गांव महमदाबाद के जंगल में गाय काटी थी, उनमें से एक व्यक्ति गाजी फार्म के निकट गाय काटने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस की कार की लाइट देख आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपी ने पुलिस पर ...