प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी थाना क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार में 20 दिसंबर को आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पुलिस की निगरानी को धता बताकर वह भाग निकला। निगरानी में लगे एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। पट्टी थाना क्षेत्र के उड़ैयाडीह बाजार के पास शाम को बाग की ओर जा रही 8 साल की बालिका से विशेष समुदाय के एक युवक ने छेड़खानी करते हुए जबरन साइकिल पर बैठने का प्रयास किया था। देररात पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उड़ैयाडीह के ही रहने वाले जावेद उर्फ चांदबाबू के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया। मुख्य आरोपी का कुछ पता नहीं चल सका लेकिन सोमवार को उसके दो सह...