लखनऊ, जनवरी 13 -- गोण्डा। नगर कोतवाली के मिश्रौलीया चौकी क्षेत्र में सोमवार देर रात 25 हजार के इनामी आरोपी व नगर पुलिस और स्वॉट टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक, 40 हजार नगद व आभूषण और तमंचा बरामद हुआ है। मुठभेड़ में बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के महोलिया गांव का रहने वाला आरोपी दौलत खान पुत्र रहमत खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनामी आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर व कोतवाली देहात समेत विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, अपहरण, लूट के कई मामले दर्ज है। मामले में एसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही...