हरदोई, जून 11 -- हरदोई। 60244 नागरिक पुलिस भर्ती में चयनित आरक्षियों को गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने चयनित अभ्यर्थियों को सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने 19 बसों की मांग की है। नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने इस बाबत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उप्र राज्य परिवहन निगम को पत्र लिख कर बसों को उपलब्ध करवाने को कहा है। बसों को सुबह पांच बजे पुलिस लाइन से रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...