चंदौली, जुलाई 14 -- पड़ाव। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पड़ाव चौराहे पर बने पुलिस बूथ पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। ताकि किसी भी घटना का खुलासा करने के लिए मदद मिल सके। साथ ही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पड़ाव से गोधना तक बन रहे सिक्सलेन सड़क की जद में आने से कार्यदायी संस्था की ओर से पिछले वर्ष नवम्बर महीने में पुलिस बूथ को तोड़कर हटा दिया गया। इससे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी हट गया था। चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माणधीन पुलिस बूथ बनकर लगभग तैयार हो गया है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बूथ पर रविवार को चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।...