लोहरदगा, दिसम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। क्रिसमस एवं नए साल के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त लोहरदगा डा ताराचंद ने पुलिस विभाग एवं अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की। डीसी ने ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह जिले के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर वहां दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। जिला परिवहन अधिकारी को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रूप से वाहनों का ओवर स्पीड एवं अन्य आवश्यक कागजातों की चेकिंग करने को कहा। विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल को हमेशा अलर्ट मोड पर है। साथ ही त्योहारों के अवसर पर विशेष गश्ती भी की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार...