मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पुलिस बल के अभाव में एक माह से नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद है। जिला पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए बल को पिछले माह वापस ले लिए गए था। उसके बाद से ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। पूर्व में नगर निगम के स्तर से डीएम को 30 होमगार्ड की सेवा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया था। हालांकि, अब तक इस पर निर्णय नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...