हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक पीएसी नीरू गर्ग ने शुक्रवार को कांवड़ मेले के आयोजन को लेकर आईआरबी, पीएसी दल मुख्यालयों का भ्रमण और निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीरू गर्ग ने ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को कर्तव्यनिष्ठा अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। नीरू गर्ग ने कांवड़ मेला-2025 में ड्यूटीरत पीएसी, आईआरबी बलों की 10 कंपनियां, एक प्लाटून की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नीरू गर्ग ने संवेदनशील स्थानों पर सतर्क, अनुशासित एवं सजग रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल अपने प्वाइंट प्रभारी, उच्चाधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों के साथ शालीन, मधुर एवं सहयोगात्मक व्यवहार सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए। निरीक्षण के...