सुपौल, जुलाई 13 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि माधोपुर पंचायत की महद्दीपुर बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव व पुलिस प्रशासन से हुई धक्का-मुक्की मामले में केस दर्ज हो गया है। मुहर्रम के मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह मनरेगा पीओ के लिखित आवेदन पर दर्ज केस में 20 नामजद समेत सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात अज्ञात अभियुक्तों में हरिहरपुर, माधोपुर और रामपुर पंचायत के इंदरपुर गांव के लोग चह्निति किये गये हैं। दर्ज केस के अभियुक्तों को बिना अनुमति के जुलूस निकालने, अवैध मजमा बनाने, सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के साथ साथ विधि व्यवस्था बिगाड़ने का सुनियोजित कथित प्रयास करने को लेकर आरोपित किया गया है। दर्ज केस नंबर 220/25 के अनुसार बीते सात जुलाई मुहर्रम के दिन महदीपुर बाजार पर दंडाधिकारी के रूप में मनरेगा पीओ ...