भागलपुर, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महेशी पंचायत के पुरानी मोतीचक दुर्गा स्थान के खेल मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू एवं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर पुलिस प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए पुलिस टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी पब्लिक की टीम 15 ओवर में 176 रन ही बना सकी। इस प्रकार पुलिस प्रशासन की टीम ने 24 रन से मैच जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। मौके पर उपविजेता टीम को अकबरनगर थानाध्यक्ष ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि विजेता टीम को नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, महेश दास, वार्ड प...