आगरा, दिसम्बर 22 -- नगर पालिका के द्वारा शहर के वार्ड नंबर 20 चामुंडा गली के पास स्थित प्राचीन कुएं का नगर पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा हा है। बीते शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने निर्माणाधीन दीवार क्षतिग्रस्त कर दी थी। जिससे कार्य रुक गया था। तीन दिनों तक कार्य बाधित रहा। रविवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद सोमवार को पुलिस, पीएसी की मौजूदगी में कुएं का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हुआ है। वार्ड नंबर 20 में कई वर्षों पुराना प्राचीन कुआं है। पालिका ने इस कुएं के सौंदर्यीकरण एवं सड़क का 20.82 लाख से कार्य शुरू कराया है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। जिस पर रविवार को अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर कार्य शुरू करने के लिए कहकर आ गए। सोमवार को पुलिस और पीएसी निर्माण कार्यस्थल पर तैनात कर दी गई। पुलिस सुर...