हाथरस, दिसम्बर 30 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर में पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन और महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं इस मामले में दो पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित किया था। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नूरपुर में झगड़े की सूचना पर पीआरवी यानि पुलिस रिस्पांस व्हीकल टीम गांव पहुंची थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे, जिसके बाद उनकी ग्रामीणों से झड़प हो गई और फिर मारपीट हो गई। यहां पर झड़प के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों ने मिलकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी थी। हमलावरों ने पीआरवी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद यह बात सामने आई कि पुलिसक...