सीवान, सितम्बर 23 -- बड़हरिया। जामो थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत और भामोपाली पंचायत में मुर्गी फार्म के गंदगी से निकलने वाली बदबू और मक्खियों से नाराज ग्रामीणों सहित महिलाओं ने बड़हरिया - जामो मुख्य मार्ग पर पुरैना बाजार पर आगजनी के जाम कर करने और समझाने गई जामो थाना पुलिस पर हमला करने और थाना की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दर्जनभर से अधिक नामजद और सौ अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। लेकिन सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। बता दें कि भामोपाली और रामपुर में स्थित आधा दर्जन से अधिक मुर्गी फार्म से निकलने वाले बदबू और मक्खियों से परेशान ग्रामीणों ने पहले स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद भी समस्या के समाधान नहीं ह...