प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई ने पार्टी के छात्रसभा के सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। चौक स्थित सपा के महानगर कार्यालय में रविवार को इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सपाइयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पहले ही छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा लिखकर गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद भी अभिभावकों को जबरन सिविल लाइंस थाने लाया गया। सपा के नेताओं ने यह भी कहा कि पुलिस ने छात्रों को एक घंटा में छोड़ने का आश्वासन दिया और फिर जेल भेज दिया। पार्टी के महानगर महासचिव रवींद्र यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार एक तरफ बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का काम कर रही है तो दूसरी ओर मधुशाला के नाम पर गली कूचों में मयखाना स्थापित कर महिलाओं को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रही है। बैठक में सभी ने एकसुर में क...