बदायूं, सितम्बर 11 -- वजीरगंज। वजीरगंज पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। क्षेत्र के एक व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस चौकी रहेडिया के दो पुलिस कर्मियों ने उसे एक दिन अवैध रूप से हिरासत में रखा और 20 हजार रुपये की मांग की। इसके बाद 10 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ा गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जुलेहपुरा के रहने वाले राजेंद्र का आरोप है कि रहेडिया पुलिस चौकी के पास पकौड़ी दुकान से पकौड़ी खरीदी। दुकानदार को पांच सौ रुपये दिए, लेकिन पैसे न लेने पर दुकानदार व अन्य लोग मारपीट करने लगे। बचाव के लिए पीड़ित चौकी पर पहुंचा। चौकी पर मौजूद दरोगा और सिपाही ने उसके आरोप अनुसार थप्पड़ जड़कर उसे थाने ले आए। आरोप है कि उसे एक दिन तक थाने में हिरासत में रखा गया...