सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- गोसाईगंज,संवाददाता दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान गस्त कर पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर ने फायर झोंक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर वह साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मामले में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया। शनिवार रात जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र, कांस्टेबल कृष्ण कुमार और संदीप पांडेय के साथ बाइक से गश्त पर थे। रात करीब साढ़े दस बजे बिरमलपुर के पास बाइक सवार हिस्ट्रीशीटर अपराधी हरिओम पाण्डेय और उसके दो साथियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने विरमलपुर निवासी हरिओम पांडेय और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा...