देवरिया, जनवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर उपनगर में खेलने के दौरान उपजे विवाद के बाद पुलिस पर किए गए पथराव के मामले में पुलिस की कार्रवाई अब तेज हो गई है। इस बीच मंगलवार को उपनगर की दर्जनों महिलाएं पुरुषों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी संजीव सुमन से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। रुद्रपुर उपनगर के चौहट्टा वार्ड के रहने वाले पण्डा समाज के बच्चों और टेढ़ास्थान वार्ड के दलित बस्ती के बच्चों के बीच शनिवार को विवाद हुआ। पुलिस मामले को संभालने गई तो पुलिस पर भी पथराव हो गया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने 14 लोगों को जेल भेज दिया। मंगलवार को मोहल्ले की बड़ी संख्या में महिलाएं पुलिस कार्यालय पहुंच गई। उनका कहना था कि पुलिस जो ...