हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- हमीरपुर। थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में दो दिसंबर को हरौलीपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल और चौकी इंचार्ज पर हमला करने में शामिल एक और नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि मुकदमे में नामजद किए गए खन्ना उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया गया है। इसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को चौकी में तैनात कांस्टेबल आशीष मौर्या और चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह के ऊपर भीड़ ने किया था। कांस्टेबल को भीड़ ने बंधक बनाकर पीटा था, जो इस वक्त कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस ने 19 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें अब तक 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...