गया, जनवरी 14 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 11 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को न्यायालय के आदेश पर फतेहपुर और टनकुप्पा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने इन फरार आरोपितों के घरों में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। कुर्क की गई संपत्तियों को थाना लाकर सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल 20 नामजद और 30 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब तक कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 11 आरोपित अभी भी फरार हैं। ये न तो गिरफ्तारी दे रहे हैं और न ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। ऐसे में कोर्ट से कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया गया था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई। उन...