देवघर, सितम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के सल्लूरायडीह गांव के समीप अपराधियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में कुंडा थाना में पदस्थापित एसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, गाड़ी चालक अवधेश कुमार सिंह, जैप जवान मनीष कुमार घायल हो गए। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने तीनों का इलाज किया। जानकारी के अनुसार देवघर-मधुपुर मुख्य मार्ग अवस्थित कुंडा थाना क्षेत्र के सल्लूरायडीह गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर एक गाड़ी चालक को रोक कर मारपीट कर रुपए व अन्य सामान की छिनतई की जा रही थी। उसी क्रम में अपराधियों ने चालक को फोन कर रुपया मंगाने कहने लगा। गाड़ी चालक ने चालाकी दिखाते हुए घर फोन करने के बहाने हंड्रेड डायल पर फोन कर दिया। सूचना मिलने पर गश्ती में न...