रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- गदरपुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस के बाद बाजार में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर कोतवाली का घेराव किया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे। कहा दो पक्षों का झगड़ा हुआ था जिसमें एक पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी मणिकांत मिश्रा व सीओ विभव सैनी से बात कर घटना से अवगत कराया। उसके बाद पुलिस ने तहरीर रिसीव की। तहरीर में बताया गया कि जुनैद पीवीसी का कार्य करता है। सोशल मीडिया पर उसकी किसी व्यक्ति के साथ बहस हो गई थी। उक्त व्यक्ति ने जुनैद को जान से मारने की धमकी दी और गुरुवार को किसी बहाने से पुरानी अ...