अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में वामा स्वावलंबन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए आईटी कोर्स, ⁠हैंडीक्राफ्ट और कार्पेट, ⁠ब्यूटी और वेलनेस कोर्स व ⁠सैंपल ट्रेलरिंग, फैशन और डिजाइनिंग कोर्स संचालित हैं। सभी को कोर्स के संबंध में जानकारी दी गई। बताया कि प्रशिक्षण करने के बाद सर्टीफिकेट प्रदान किए जाएंगे, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके लिए इच्छुक पुरुष, महिलाओं व बच्चों को सभी कोर्स निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान उनके द्वारा कौशल प्रशिक्षण स्वावलंबन फॉर्म भरवाया गया। ‼️इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अनुभव कुमार त्रिपाठी, प्रभारी पुलिस वेलफेयर...