मुजफ्फर नगर, सितम्बर 14 -- एसएसपी संजय कुमार वर्मा की पत्नी डॉ. नीलम राय की पहल पर रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस परिवारों की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटीशियन एवं टेलरिंग एंड फैशन डिजाइनिंग कोर्स संचालित किये गये हैं। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिसकर्मियों के परिवारों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सहभागिता से आयोजित वामा स्वावलंबन कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटीशियन एवं टेलरिंग एण्ड फैशन डिजाइनिंग कोर्स संचालित किय...