सहरसा, जनवरी 7 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना परिसर में मंगलवार को पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष खालिद हयात ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में आपसी सौहार्द, शांति व्यवस्था एवं सामाजिक समन्वय को मजबूत बनाए रखने को लेकर चर्चा करना था। इस दौरान थानाध्यक्ष ने आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कहा कि पुलिस व जनता के बीच तालमेल से ही क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखी जा सकती है। बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का भरोसा पुलिस प्रशासन की ओर से दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...