हाजीपुर, जनवरी 11 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रशासन बनाम पब्लिक के बीच हुए मैत्री मैच में पब्लिक टीम ने 21 रनों से पुलिस प्रशासन की टीम को पराजित किया। इस मैच का दर्शकों ने काफी रोमांच लिया। मैच के बीच-बीच में विकेट और छक्के पर इनाम की झड़ी भी लगी रही। प्रशासन टीम का नेतृत्व डीएसपी सुबोध कुमार बतौर कप्तानी कर रहे थे,वहीं पब्लिक टीम का कप्तानी ब्रजकिशोर सिंह मुखिया प्रतिनिधि कर रहे थे। निर्धारित बारह-बारह ओवरों के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक इलेवन की टीम ने पांच विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। पब्लिक टीम के सुशांत ने आठ छक्के और एक चौके के साथ सर्वाधिक साठ रन बनाए,जबकि उसी टीम के रामू ने पांच छक्के और एक चौके के साथ पैंतीस रन बनाए। प्रशासन टीम के तानसेन एवं गुलशन ने अच्छी गेंदबाजी प्रदर्शित की। तानसेन ने तीन ओवर म...