औरंगाबाद, जनवरी 11 -- औरंगाबाद जिले के पुलिस-पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पुलिस लाइन में रविवार को खेला गया। इस महामुकाबला का उद्घाटन औरंगाबाद की एसपी अम्बरीष राहुल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना के साथ मैच खेलने की बात कही। टॉस जीत कर ओबरा की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। औरंगाबाद नगर की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ओबरा की टीम 16.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी। इसके साथ ही नगर की टीम ने 43 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर की टीम के किशु मिश्रा को मिला जिन्होंने 21 रन बनाए और तीन विकेट प्राप्त किए। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी किशु मिश्रा को ही मिला उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 257 रन बनाए थे और 13 विकेट प्राप्त किए।...