गढ़वा, सितम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पुलिस विभाग में वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पांडेय के सेवानिवृत्त पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, पुलिस एसोसिएशन शाखा गढ़वा और पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा के पदाधिकारी व कई अन्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस एसोसिएशन गढ़वा शाखा के अध्यक्ष रोहित कुमार चौबे, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, दिनेश कुमार, दीपक कुमार और विभूति कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने प्रेमचंद के सेवाकाल और उनकी कार्यशैली को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विभागीय अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रेमचंद जैसे अधिकारी विभाग के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई चुनौतियों ...