बगहा, जुलाई 12 -- बगहा। सड़क दुर्घटना से जुड़ी पूरी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगी। वही एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना आईआरएडी ऐप पर संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी।इसको लेकर शुक्रवार को आईआरएडी ऐप पोर्टल बेसिक जानकारी पुलिस पदाधिकारी व अनुसंधानकर्ताओं को दी गई। एसपी कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में दर्जनो मौजूद थे। मजिस्ट्रेट ने मंगलम अल्ट्रासाउंड को सील कराया लौरिया। नगर पंचायत में स्थित मंगलम अल्ट्रासाउंड को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने सील कराया। उक्त संस्थान पर आरोप है कि उससे उसके अल्ट्रासाउंड के परमिशन का या उसके जब कागजातों की जांच के दौरान मांग की गई तो उक्त संस्था ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। उसे समय भी दिया गया था, समय बीत जाने के बाद भी कोई कागज नहीं दिखाया।

हि...