रुडकी, दिसम्बर 21 -- सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने रविवार को अपने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 80 किरायेदारों का सत्यापन किया। जिसमें दो मकान मालिकों का किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने की वजह से दस दस हजार रुपये का चालान किया। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि एसएसआई मनोज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में यह अभियान चलाया। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...