भभुआ, जून 7 -- बेलांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बेलांव गांव में की छापेमारी मजिस्ट्रेट के साथ तस्कर के घर छापेमारी करने गई बेलांव पुलिस (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बेलांव में एक तस्कर के घर छापेमारी की, जहां से 74 पैकेट गांजा को बरामद कर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर लालजी राम बेलांव निवासी डोमा राम का बेटा है। इस बात कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने बताया कि गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि लालजी गांजा की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर मजिस्ट्रेट के रूप बीडीओ दृष्टि पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उनकी उपस्थिति में तस्कर के घर में शनिवार की सुबह के करीब 10 बजे छापेमारी की गई। घर की तलाशी लेने के दौरान छुपाकर रखे गांजा पर पुलिस की नजर पड़ी। गांजा क...