अररिया, दिसम्बर 26 -- अररिया,निज संवाददाता पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती के बावजूद अवैध शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इसी कड़ी में नगर थाना पुलिस ने 44 लीटर अवैध देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के हरियाली मार्केट के समीप से की है।पुलिस को गुप्त सुचना मिली की एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति बोरा में कुछ संदिग्ध समान लेकर इधर-उधर घूम रहा है।सुचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाली मार्केट पहुंची तो पुलिस वाहन देखते ही बाइक सवार व्यक्ति भागने लगा।पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को एक बोरा के साथ पकड़कर लिया गया।जबकी बाइक सवार व्यक्ति भागने में सफल रहा।पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली तो बोरा से 44 लीटर देसी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर वार्ड संख्या एक न...