रांची, दिसम्बर 14 -- कांके, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज रोड से रविवार को पुलिस ने 33 पुड़िया (3.80ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। इस संबध में कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशा के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच वेटनरी कॉलेज रोड पर बाइक से दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस ने एक युवक को घेराबंदी कर धर दबोचा। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना परिचय किशोरगंज निवासी संजीव कुमार सिंह बताया। संजीव ने बताया कि वह अंतरराज्जीय गिरोह के पैडलर के रूप में बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर रांची मंगवाकर क्षेत्र में घूम-घूम कर बिक्री करता है। रविवार को भी वेटनरी कॉलेज रोड में सप्लाई करना था। रविवार की देर शाम आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया।...