मेरठ, अक्टूबर 28 -- दौराला। दौराला थाने पर रविवार को टेंपो चालक द्वारा छोडी गई एक महिला को महिला हेल्पडेस्क पुलिस की टीम ने कडी मेहनत के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस ने लगभग 28 घंटो तक लगातार महिला के परिजनों की तलाश की और सोमवार को थाने पहुंचे परिजनों को सौंपा। परिजन पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए महिला को अपने साथ ले गए। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दौराला चौराहा से एक महिला मेरठ जाने वाले टेंपों में सवार हुई थी। मेरठ बेगमपुल पर सभी सवारियों के उतरने के बाद भी महिला के टेंपों से न उतरने पर चालक महिला को लेकर थाने आया था और जानकारी दी थी। जिस पर हेल्पडेस्क पर तैनात उपनिरीक्षक मनीषा यादव और इंदु सैनी ने महिला को टेंपों से उताकर महिला हेल्पडेस्क में बैठाया। हेल्पडेस्क टीम ने महिला से नाम पता पूछा तो महिला ने कोई जव...