हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम वाजिद है जो राजपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी ने बीते रविवार को गोविंदपुर दादूपुर से स्पलेंडर बाइक चोरी की और फरार हो गया था। पुलिस ने घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर गढ़ गांव स्थित बांस के पेड़ों में छिपाकर रखी बाइक भी बरामद कर ली। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...