काशीपुर, जुलाई 9 -- काशीपुर। कुंडा व आईटीआई थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से 200 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आईटीआई पुलिस के एएसआई रवींद्र सिंह गड़िया ने दभौरा टांडा रोड में मोड़ के पास फुम्मन सिंह निवासी ग्राम मुकंदपुर से 20 लीटर, एएसआई सोमवीर सिंह ने रेलवे फाटक के पास सोना सिंह निवासी कनकपुर डेरा को 30 लीटर, एसआई दीवान सिंह बिष्ट ने जगतार सिंह निवासी नई ग्राम जगन्नाथपुर को 20 लीटर, कुंडा थाना के एसआइ अर्जुन सिंह ने इंद्रजीत सिंह निवासी आदर्श नगर को 21 लीटर व एसआई जगत सिंह शाही ने तुमडिया डाम की ओर जाने वाली सडक पर मटर फैक्ट्री के पास संदीप सिंह निवासी तुमडिया डैम को दो काले ट्यूब में 160 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...