चंदौली, अक्टूबर 13 -- चंदौली।जिला पुलिस शराबियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान शराब की दुकानों के आस पास व सार्वजनिक स्थानों पर 18 नशेबाजी करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई। एसपी के निर्देश पर रविवार की देर रात तक सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों व अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...