समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- समस्तीपुर। आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने चोरी गृहभेदन, झपट्टामारी और गुमशुदगी के मामलों में लोगों के खोए हुए 64 मोबाइल फोन को बरामद कर पीड़ितों को लौटाया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये आंकी गयी है। यह अभियान एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक के नेतृत्व में चलाया गया। इसके लिए कुल पांच मोबाइल रिकवरी टीमों का गठन किया गया था। अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक कुल 3 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के 1437 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस कर दिए हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सदर- 1 मोबाइल रिकवरी टीम ने 14 मोबाइल, दलसिंहसराय मोबाइल रिकवरी टीम ने 21 मोबाइल, रोसड़ा मोबाइल रिकवरी टीम ने 9 मोबाइल व पटोरी मोबाइल रिकवरी टीम ने 20 मोबाइल बरामद किये हैं। एसपी अरविंद प्र...