नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, का. सं.। द्वारका जिला पुलिस ने शुक्रवार को चोरी और गुम हुए 160 मोबाइल फोन तलाशकर उनके मालिकों को सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भी 270 मोबाइल फोन वापस किए गए थे। इस दौरान डीसीपी अंकित सिंह ने मॉनिटरिंग सेल की सराहना की। बताया कि मॉनिटरिंग सेल ने खोए, चोरी और लूटे गए हुए मोबाइल फोन को टेक्निकल सर्विलांस व मॉनिटरिंग की मदद से लोकेशन का पता लगाने के बाद उनके मालिकों को ढूंढा और फिर उन्हें फोन वापस लौटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...